Latest / Breaking
Latest / Breaking
Tuesday, September 26, 2023

उसका ब्लाक के अंतर्गत सेमरहना ग्राम सभा नलकूल संख्या 164NG विगत 9 माह से धवस्त , प्रशासन मस्त और किसान त्रस्त

सिद्धार्थनगर = उसका ब्लाक के अंतर्गत सेमरहना भठिया नलकूल संख्या 164 NG विगत 9 माह से खराब है जिससे किसानों को काफी दिक्कत हो रही है और किसानों को फसल उगाने में काफी समस्याओं का सामान करना पड़ रहा है। सेमरहना भठिया के किसानों का कहना है कि 9 माह से नलकूप खराब है जिसका शिकायत कई जगहों पर किया गया लेकिन कोई अधिकारी अभी तक जांच प्रताल करने नही आये । जिसकी जानकारी पूर्वांचल केसरी न्यूज हेड अशोक कुमार गुप्ता को जानकारी हुई तो जिला अधिकारी को फोन के माध्यम से अवगत करवा के जल्द ही नलकूल को सही कराने की मांग की और जिला अधिकारी सिद्धार्थनगर का कहना है कि जल्द से जल्द नलकूप सही कराया जाएगा और किसानों को राहत मिलेगा।