Latest / Breaking
Latest / Breaking
Tuesday, September 26, 2023

प्रबंधक अशोक कुमार गुप्ता ने लगाया सहायक निबंधक फर्म सोसायटीज एव चिट्स गोरखपुर के बाबू पर घूस मांगने का आरोप

महराजगंज जनपद के विकास खण्ड धानी अंतर्गत प्रबंधक व समाजसेवी अशोक कुमार गुप्ता ने सहायक निबंधक फर्म सोसायटीज एवं चिट्स गोरखपुर के बाबू पर घुस मांगने का लगाया आरोप। अशोक कुमार गुप्ता का कहना है कि मेरा एक सोसायटी है जिसका नाम रंगीलाल केवला देवी सेवा संस्थान के नाम से चलता है जिसका नवीनीकरण होना था और नवीनीकरण हो गया । लेकिन प्रबंध समिति और साधारण सभा की सूची के नाम पर बाबू

के द्वारा 15000 रु घुस मांगा जा रहा है। और बाबू कह रहे थे कि जब तक 15000 रु नही दोगे तब तक कोई काम नही होगा और बाबू ने धमकी भी दिया है कि यदि शिकायत करोगे तो सब कागज फाड़ देंगें। ऐसे में अशोक कुमार गुप्ता ने न्याय के लिये कमिश्नर और मुख्यमंत्री से शिकायत भी किया है।