Latest / Breaking
Latest / Breaking
Sunday, December 03, 2023

ऑलमाइटी स्कूल की अध्यापिका का हुआ मार्ग दुर्घटना में दर्दनाक मौत

मृतक अध्यापिका

महराजगंज : थाना क्षेत्र बृजमनगंज कस्बे के कोल्हुई रोड पर स्कूल में पढ़ाने आ रही अध्यापिका की मार्ग दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के कारण इलाज के दौरान हुई मृत्यु।बताते चले कि आज सुबह लगभग 7:30 जगन्नाथ चौबे निवासी ग्राम अमहट टोला मरवटिया पोस्ट बघेली थाना लोटन जनपद सिद्धार्थनगर की भतीजी अर्चना चौबे पुत्री उपेन्द्र प्रताप चौबे व भतीजा विनय चौबे पुत्र उपेन्द्र प्रताप चौबे घर से बृजमनगंज स्थित आलमाइटी पब्लिक इन्टर कालेज बृजमनगंज में पढ़ाने हेतु बाइक से जा रहे थे।

तभी अचानक मिश्रौलिया टोला मोहनगढ़ के पास पीछे से ट्रैक्टर  संख्या UP 55AH 1903 द्वारा  लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए बाइक सवार को तेजी से ठोकर मारी  इस भीषण दुर्घटना में दोनों अध्यापक एवं अध्यापिका गंभीर रूप से घायल हो गए तथा ट्रैक्टर चालक फरार हो गया  उक्त दोनो युवक युवती को लोगों ने जिला अस्पताल सिद्धार्थनगर इलाज के लिए ले गए  जहां पर विनय चौबे का वर्तमान समय में इलाज चल रहा है और अर्चना चौबे को जिला अस्पताल से मेडिकल कालेज गोरखपुर को रेफर किया गया।

परन्तु इनकी तबियत बहुत ज्यादा खराब होने के कारण वही सिद्धार्थनगर में ही वी०पी०एल० (विनोद प्रकाश लाइफकेयर मल्टीस्पेस्लिस्ट हास्पिटल) सिद्धार्थनगर में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान अर्चना चौबे की मृत्यु हो गयी।बृजमनगंज थानाध्यक्ष संजय मिश्रा ने बताया कि पीड़िता के पिता द्वारा तहरीर मिलने पर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा धारा 379,337,338,304A पंजीकृत करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

अशोक कुमार गुप्ता उर्फ अशोक भाई गुप्ता का रिपोर्ट