Latest / Breaking
Latest / Breaking
Monday, December 04, 2023

मन्नत पूर्ण होने से साष्टांग प्रणाम करते हुए,माता लेहड़ा वाली का किया दर्शन… भक्तराज दीपक बाबा

महराजगंज धानी ब्लाक के अंतर्गत ग्राम नौसागर के दीपक पांडेय के पुत्र का विगत ढेड़ माह पहिले गम्भीर रूप से ताबियत खराब था, ऐसे में भक्तराज देवपक बाबा ने मा लेहड़ा वाली के मंदिर में अपनी फरियाद लेके मन्नत मांगी की यदि मेरा बेटा सही सलालम ठीक हो गया तो, मैं (लेहड़ा वाली माता) आप गेट से साष्टांग प्रणाम करते हुए मंदिर में दर्शन करने आऊंगा । जब भक्तराज के मन्नत को पूर्ण होई तो भक्तराज ने मंदिर गेट से लगभग 1 km दूरी से ही साष्टांग प्रणाम करते हुए मंदिर में जाके मा लेहड़ा वाली का दर्शन किये।।

अशोक कुमार गुप्ता का रिपोर्ट