आलमाइटी पब्लिक इण्टरमीडिएट कालेज में डिजिटल बोर्ड का हुआ उद्घाटन

आलमाइटी पब्लिक इण्टरमीडिएट कालेज बृजमनगंज में शनिवार को प्रबंधक महमूद आलम ने फीता काटकर तीन अत्याधुनिक डिजिटल बोर्ड स्मार्ट क्लास का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस स्मार्ट क्लास से छात्रों को अत्याधुनिक शिक्षा प्राप्त होगी। यह विद्यालय द्वारा छात्र हित में किया गया कार्य है। क्योंकि आज का युग डिजिटल युग है। विद्यालय के लिए बच्चों का विकास सर्वोपरि है। स्मार्ट बोर्ड -इंटरैक्टिव व्हाइटबोर्ड या ई-बोर्ड  छात्रों के जीवन को बेहतर बनाते हुए छात्रों के सीखने के अनुभव में सुधार करते हैं । शिक्षकों और छात्रों को सहयोगी रूप से सीखने, फ़ाइलें साझा करने, ऑनलाइन संसाधनों तक पहुँचने और शैक्षिक सॉफ़्टवेयर का उपयोग करने का एक साधन है।विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील कुमार ने कहा कि शिक्षा की तकनीकी गुणवत्ता के लिए पहले से ही 40 कमप्यूटर सिस्टम से लैस हाइटेक कमप्यूटर लैब विद्यालय में संचालित है। भविष्य में सभी कक्षाओं को डिजिटल बोर्ड से लैस कर दिया जाएगा।
इस अवसर पर ईश्वरचंद,  चौरसिया,शबी  अहमद, मोहम्मद फारूक सिद्दीकी,  दुर्गेश यादव,अंगद प्र

अशोक कुमार गुप्ता (संपादक)