सीबीएसई बोर्ड ने शुक्रवार को जारी किया 10वी और 12वी का परिणाम

महराजगंज / बृजमनगंज

सीबीएसई बोर्ड ने जारी किया 10वी और 12वी का परिणाम बृजमनगंज में स्थित जी एस नेशनल पब्लिक स्कूल बृजमनगंज, घोडनाम पुर ने एक बार पुनः लहराया परचम। 10 वी में निखिल यादव 94.2%, शिवांश मिश्रा 92.8%,सारिका पाठक 92. 4%, श्वेता चौधरी 90.8%, अवनीश राय 89.8%। 12वी में आदित्य प्रताप सिंह 87.6%, साधना यादव 87%, नीतू अग्रहरी 85.4%, साक्षी राय 84.2%, अभय सिंह 83.4% अंक प्राप्त किए।
क्षेत्र में बड़े ही खुशी एवम हर्ष का माहौल बना हुआ है । विद्यालय के प्रबंधक नवीन सिंह , डायरेक्टर विकास सिंह , प्रिंसिपल पूनम श्रीवास्तव , अशोक चौधरी , प्रदीप ,आशीष और विद्यालय के समस्त स्टाफ ने बच्चो के इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद दिए ।