एडीजी अखिल कुमार के निर्देश का असर कैम्पियरगंज थाने में दिखने लगा है। शुक्रवार को शिकायत लेकर आये फरियादियों का अभिवादन थाने के दीवान राजनाथ ने हाथ जोड़कर किया उसके बाद कार्यालय आये फरियादियों का एक एक कर प्रार्थना पत्र लेकर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह के समक्ष प्रस्तुत किया। थानाध्यक्ष ने सभी आये फरियादियों को अपने चेम्बर में लगे कुर्सी पर सम्मान से बैठाया और उनके प्रार्थना पत्र का गुणदोष के आधार पर सुनकर त्वरित कार्रवाई करते हुए मामलों का निस्तारण किया। थाने में पहली बार खातिरदारी देख फरियादी गदगद दिखाई दिये । थाने पर आये फरियादी अर्जुन, रामदास, भगवती प्रसाद सहित कई फरियादियों ने बताया कि आज थाने का हावभाव देखकर बहुत अच्छा लग रहा है। उन्होंने बताया कि इसके पहले भी जरुरत पड़ने पर थाने पर आते थे लेकिन जिस तरह से आज थाने पर आने पर सिपाही ने हाथ जोड़कर पहले हालचाल पूछा और फिर मेरा प्रार्थना पत्र लेकर बड़े साहब के कक्ष में लेकर गये जहां बड़े साहब ने बड़े सम्मान से कुर्सी पर बिठाया और पानी भी पिलाया फिर मेरे प्रार्थना पत्र को लेकर मेरी पीड़ा को सुना और फिर तत्काल दोनों पक्षों को बुलाकर मामले पर कार्रवाई किया। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि थाने के सभी कर्मियों के साथ मीटिंग करके उच्चाधिकारी के निर्देश का कड़ाई से पालन करने को कहा गया है थाने पर आने वाले किसी भी फरियादी के साथ कोई भी पुलिस कर्मचारी रुखा ब्यवहार नहीं करने की सख्त हिदायत दी गई है। शासन की मंशा के अनुरूप थाना कार्य कर रहा जिसकी मानिटिंग विभागीय अधिकारियों द्वारा किया जाता है। उन्होंने कहा कि थाने पर पीड़ित स्वयं आये किसी भी मध्यस्थ बिचौलिए के साथ नहीं आये फरियादियों को सुन कर उचित कार्रवाई सुनिश्चित कराई जा रही है।
