महराजगंज जिले के बृजमनगंज थाना क्षेत्र के बंगला चौराहा पर अजय मद्धेशिया की ज्वेलर्स की दुकान में चोरों ने छत के रास्ते दुकान में घुसकर चोरों ने जेवरात व दो मोबाइल फोन पर हाथ साफ किया था। इस भीषण चोरी की घटना से क्षेत्र के व्यापारियों में हड़कंप मच गया था। घटना की खुलासा को लेकर पुलिस व फोरेंसिक टीम के अलावा एसओजी व स्वाट टीम जांच पड़ताल में जुटी हुई थी। वहीं पुलिस ने बृजमनगंज कस्बे से चार अन्तर्जनपदीय चोरों को पकड़ लिया गया है चोरों के पास से 10.054 की0 ग्राम सफेद धातु का जेवर, 171.36ग्राम पीली धातु का जेवर, एक मोबाइल फोन व एक टेम्पो बरामद हुआ है घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने दी अहम जानकारी
