Latest / Breaking
Latest / Breaking
Monday, September 25, 2023

उसका थाने के थानाध्यक्ष दिनेश सरोज के नेतृत्व में थाने के प्रांगण में किया गया बृक्षारोपण

सिद्धार्थनगर :– थाना उसका बाजार के प्रांगण में शासन द्वारा चलाये जा रहे वृहद वृक्षारोपण अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनन्द सिद्धार्थनगर के आदेशानुसार द्वारा उसका बाजार थाने पर किया गया वृक्षारोपण। ऐसे में उसका बाजार के थानाध्यक्ष समेत कई पुलिस कर्मी भी मिल के वृक्षारोपण का कार्य किये। और थानाध्यक्ष ने बृक्षारोपण से होने वाले लाभ को भी बताया।।