थाना बृजमनगंज के अंतर्गत बंगला चौराहा पर हीराप्रसाद नाम का व्यक्ति का दिनांक 28 जुलाई 2023 को दिन में नौसागर के तालाब में नहाने से हुई मृत्यु। जिसका PM हुआ PM के बाद शव को लेके ग्रामीणों ने बंगला चौराहा पर चक्का जाम कर दिया। ऐसे में बृजमनगंज थानेदार पुलिस बल लेके ग्रामीणों को समझाया लेकीन फिर भी ग्रामीणों ने नकार दिया जिसका सूचना पाकर , SDM फरेंदा, CO अनुज सिंह व तहसीलदार भी मौके पर पहुँच गए जिसको लेके लगातार 4 घण्टा तक ग्रामीणों को समझाते रहे लेकिन ग्रामीणों में काफी आक्रोश बना हुआ था ऐसे में विधायक वीरेंद्र चौधरी के भाई डॉ अजय चौधरी , अशोक भाई गुप्ता नियाज, शप्पू, अब्दुल हाकिम और कई सम्भ्रांत भी धरना स्थल पर पहुँच गए और ग्रामीणों को समझाया । तब चक्का जाम को खत्म किये । और शव को भी रात्रि को धानी घाट पर दाह संस्कार किये। ऐसे में हीरा की पत्नी ने तहरीर भी दी है , थानाध्यक्ष संजय मिश्र ने कहा कि जांच कर कार्यवाही की जाएगी, जब कि ग्रामीणों का कहना था pm रिपोर्ट मंगाया जाय तत्काल, तो ऐसे में थानाप्रभारी ने pm रिपोर्ट में कोई इंजरी नही मिली है रिपोर्ट के अनुशार हीरालाल ने दारू अधिक पीने से तालाब में स्नान कर रहा था,जिसकी मृत्यु हुई है। और घर परिवार वालो का कहना है कि हीरालाल के साथ जो तालाब में स्नान कर रहे थें उन्हीं ने हत्या की है।

