Latest / Breaking
Latest / Breaking
Sunday, September 24, 2023

खंड शिक्षा अधिकारी राजकिशोर सिंह ने कई स्कूलों के साथ किया सौतेला बेवहार 

महराजगंज – विकास खंड धानी के अंतर्गत खण्ड शिक्षा अधिकारी राजकिशोर सिंह ने कई स्कूलों के साथ किया सौतेला बेवहार । दिनांक 02/08/2023 को धानी ब्लाक में स्थिति दो विद्द्यालय को बन्द करवा दिया । जब की कई स्कूल गैर मान्यता प्राप्त स्कूल अवगत करवाया गया । लेकिन राजनीति के दबाव में उन सब स्कूलों पर को न तो बन्द करने के लिए नोटिस जारी किये और न ही गैर मान्यता प्राप्त के स्कूलों को बन्द कराए। जब की धानी ब्लाक में लगभग 20 से 30 स्कूल फर्जी तरीके से संचालित है। लेकिन राजनीति के दबाव में और बड़े घराने के प्रबंधक के रशुख में अन्य स्कूलों के खिलाफ कोई कार्यवाही नही किया गया। और कई स्कूलों के खिलाफ इस वाजह से कोई कार्यवाही नही की गई क्यो की कुछ लोग शासन सत्ता से जुड़े हुए है । जिसके वजह से SDI राजकिशोर सिंह ने उन सब स्कूलों के प्रबंधक के खिलाफ कोई कार्यवाही नही किया। और कई स्कूलों के मैनेजर से मलाई काट के चल दिए।।