Latest / Breaking
Latest / Breaking
Sunday, September 24, 2023

बंगला चौराहा समेत कईओ गाव में बिजली बेवस्था ध्वस्त, ग्रामीण की जनता त्रस्त

धानी धानी ब्लाक में स्थित बीती रात दिनांक 29/08/2023 ग्राम सभा नौसागर समेत कई ग्राम सभावो में पूरी रात बिजली गुल हो जाने से जनता गर्मी से लतफत हो चुकी है। जिससे जनता के अंदर काफी आक्रोश है । और बंगला चौराहा समेत कई गावो के लोग ने सोशल मीडिया पर भी रात भर लाइट आने का आश्वासन रखते गए कि लाइट अब आएगा कि तब आएगा लेकिन पूरी रात लाइट नही आई । कई लोगों ने छत पर पूरी रात हैंड फैन लेके जागते रहे लेकिन लाइट नही आई और भीषण गर्मी के कारण जनता त्रस्त होके आक्रोश में है